Himachal में भारी बारिश का कहर जारी, अब तक 1 लाख से अधिक की संपत्ति का हुआ नुकसान

खबर हिमाचल प्रदेश से हैं जहां भारी बारिश का कहर प्रदेशवासियों के पर कहर बरपा रहा है, प्रदेश के चंपा जिले में अलर्ट के बीच रात से जारी भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं और भूस्खल से जगह-जगह कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिले के भाटियात के जतरुंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई है  तो यहां दो गाड़ियां बाढ़ के दौरान बह गई और 20 मकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया गया। इसी के साथ प्रदेशवासियों को एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है जिसका आंकलन किया जा रहा है।

राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक प्रदेश में 87 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा 38 बिजली ट्रांसफार्मर और 3 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा चंबा जिले में 37 और कुल्लू में 32 सड़कें ठप पड़ी हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 1 लाख से अधिक की संपत्ति को नुकसान पहुंच चुका है।