राजधानी में कोरोना के बाद डेंगू बन रहा खतरा, अब तक 153 नए मामले आए सामने, ऐसे करें डेंगू से बचाव…

राजधानी में कोरोना के बाद अब डेंगू का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, साल में अब तक डेंगू के 153 मामले सामने आ गए हैं,जिसमें 10 नए मामले बीते एक सप्ताह के अंदर आए हैं। दिल्ली नदगर निगम की ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

MCD के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में साल के शुरुआत से ही डेंगू के मामले दर्ज किए गए। बीते दिनों से राजधानी समेत कई इलाकों में तेज बारिश जारी है, जिसके बाद राजधानी में, गंदगी, जलभराव आदि अधिक संख्या में देखे जा रहे हैं, वहीं जलभराव और गंदगी से डेंगू, मलेरिया और कई तरह की बीमारी पैदा होने की आशंका है। जिससे दिल्ली में डेंगू के मामलों में और बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

डेंगू से ऐसे बचें

डेंगू से कुछ इस तरह बचाव कर हम बच सकते हैं और डेंगू को मात दे सकते हैं।

  1. डेंगू का मच्छर दिन के समय ही काटता है इसलिए दिन में अपने आपको मच्छरों से बचाएँ।
  2. बरसात के समय फुल बाजुओं वाली शर्ट और जूते जरूर पहनें।
  3. घर में कूलर, गमलों आदि का पानी हर हफ्ते बदलते रहें।
  4. अपने घर के आसपास के गड्ढों में लार्वाभक्षी मछलियाँ डालें। …
  5. मच्छरदानी को भी दवा से उपचारित कराएँ।