मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग…

पंजाब में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, शाम मंत्रियों ने पंजाब राजभवन में शपथ ली है, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंत्रियों को शपथ दिलाई । वहीं मंगलवार को नए बने मंत्रियों को विभाग सौंपे गए।

बता दें कि राजभवन में सुमान से विधायक अमन अरोड़ा ने शपथ ली थी,वहीं मंगलवार को अमन अरोड़ा को पंजाब कैबिनेट में संपर्क विभाग का मंत्री बनाया गया है। बता दें कि अमन अरोड़ा दूसरी बार MLA बने अमन अरोड़ा ने पिछले चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी।

अमन अरोड़ा के बाद डॉ इंदरबीर निज्जर ने शपथ ली थी और इंदरबीर निज्जर को लोकल गवर्नमेंट मंत्री बनाया गया है। वहीं चेतन सिंह जौड़ामाजरा पंजाब का हेल्थ विभाग संभालेंगे और पूर्व हेल्थ मिनिस्टर डॉ विजय सिंगला को करप्शन केस में बर्खास्त करने के बाद यह मंत्रालय खाली पड़ा हुआ था। इसी के साथ फौजा सिंह को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय दिया गया है। अनमोल गगन मान पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय संभालेंगे। बता दें कि स्कूल एजुकेशन को मीत हेयर से वापस ले लिया गया है और अब जेल और खनन मंत्री हरजोत सिंह बैंस को सौंप दिया गया है।