New Toll Rate : आज रात 12 बजे से सफर होगा महंगा,कार की सवारी अब पड़ेगी भारी, अब टोल पर इतने चुकाने होंगे दाम…

कार की सवारी अब लोगों की जेब पर एक अप्रैल से जेब पर भारी पड़ सकती है। पेट्रोल-डीजल, सीएनजी के बाद अब रात से Toll Rate भी बढ़ने वाला है। वहीं 30 दिन के लिए 40 यात्राओं का मासिक पास इस्तेमाल करने वालों की जेब पर भी 110 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। टोल रखरखाव कंपनियों की सिफारिश पर एनएचएआई ने बुधवार को टोल की बढ़ी दरें घोषित कर दीं। बता दें कि ये 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी।

टोल रेट के बढ़े दामों का सबसे ज्यादा असर दिल्ली और गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों पर पड़ेगा। यहां खेड़की दौला टोल पर छोटे प्राइवेट वाहनों की दरों में सीधे 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहले कार,वैन,जीप के लिए एकतरफ से यात्रा के लिए 70 रुपये वसूले जा रहे थे, लेकिन 31 दिसंबर रात 12 बजे से यह 10 रुपये बढ़ा कर 80 रुपये वसूले जाएंगे।

वहीं 30 दिन के लिए 40 यात्रियों के लिए मासिक पास बनाने वाले को भी अब 7665 रुपये की जगह पर 875 रुपये मिलेंगे।

वहीं अगर आप बिना टैग के अब भी सफर करते हैं तो आपसे दोगुना वसूली की जा सकती है, यानि टैग ना होने की वजह से आप से 80 रुपये की जगह 160 रुपये वसूले जा सकते हैं।

ये रहेंगी टोल की नई दरें

वाहन                    पहले                अब

कार                     70                  80

एलसीवी                  100                 115

मिनी बस और ट्रक         100                 115

बस  और ट्रक दो एक्सल  205                 235