पेट्रोल-डीजल के बाद एक और महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में करीब पांच महीने बाद इजाफा किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं, जिसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इससे पहले 6 अक्‍तूबर, 2021 को आखिरी बार एलपीजी कीमतों में बदलाव हुआ था।अब कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी कीमतों में इजाफे का फैसला किया है।

एलपीजी गैस सिलेंडर में इजाफा होने के बाद मंगलवार 22 मार्च को दिल्‍ली में 14 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 949.5 रुपये का हो गया है। पहले यह 899.50 रुपये था।

कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये से बढ़कर 976 रुपये हो गई है। लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर अब 987.5 रुपये में मिल रहा है, जबकि पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये पहुंच गया है।