6 दिन में इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने लिया अचानक संन्यास !

बीते दिनों भारत के स्टार ओपनर रहे शिखर धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ने कई भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया था.  लेकिन धवन सिर्फ अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा गया हो.  बता दें कि पिछले 6 दिनों में अलग अलग देशों के 5 बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है, जिसमें सभी का अपने इस फैसले के पीछे एक अलग कारण रहा. हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है जहां इंटरनेशनल क्रिकेट अचानक कई खिलाड़ियों ने काफी कम दिनों के अंतर में इस खेल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान करें. तो चलिए कौन से हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने एक के बाद एक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है.

Aug 30, 2024 - 13:32
 121
6 दिन में इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने लिया अचानक संन्यास !

बीते दिनों भारत के स्टार ओपनर रहे शिखर धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ने कई भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया था. 
लेकिन धवन सिर्फ अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा गया हो.  बता दें कि पिछले
6 दिनों में अलग अलग देशों के 5 बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है, जिसमें सभी का अपने इस फैसले के पीछे एक अलग कारण रहा. हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है जहां इंटरनेशनल क्रिकेट अचानक कई खिलाड़ियों ने काफी कम दिनों के अंतर में इस खेल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान करें. तो चलिए कौन से हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने एक के बाद एक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है.

शिखर धवन ने लिया संन्यास

सबसे पहले इसकी शुरुआत
29 अगस्त को टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन के संन्यास लेने के फैसले के साथ हुई थी. 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले गब्बर ने वीडियो पोस्ट के जरिए अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की. जिसके बाद अब शिखर धवन हमें लीजेंड लीग और IPL में खेलते दिखाई देंगे.

वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाज ने की संन्यास की घोषणा

शिखर धवन के साथ साथ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज
शैनन गेब्रियल जिसने कभी बल्लेबाज खौफ खाते थे. उन्होंने भी गुरुवार को 36 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया जहां वो भी लीजेंड्स लीग में खेलते नजर आएंगे. 2012 में अपने करियर का आगाज करने वाले गेब्रियल ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी 20 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था और इस दौरान उनके नाम 202 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं.

इंग्लैंड के पूर्व नंबर-1 T20 बल्लेबाज ने भी लिया रिटायरमेंट

इसके बाद नाम आता है एक समय पर इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले डेविड मलान का. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से लगातार सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व नंबर-1 T20 बल्लेबाज डेविड मलान ने संन्यास लेने का फैसला लिया. 37 साल के मलान ने इंग्लैंड की तरफ से 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 T20 खेले.

26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने लिया संन्यास

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की का नाम भी शामिल है. जिन्हें दिग्गज कंगारू खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का भविष्य मानते थे. हालांकि एक-दो नहीं बल्कि कुल 13 बार सिर पर चोट लगने की वजह से पुकोवस्की को सिर्फ 26 साल की उम्र में ही इस खेल को अलविदा कहने का फैसला लेना पड़ा.

धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास 

आखिरी नाम है भारत के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे बरिंदर सरन का जिन्होंने 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया. भारत के लिए 6 वनडे और 2 टी-20 खेलने वाले 31 साल के बरिंदर सरन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कहा. तो यह थे वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने 6 दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow