PU में छात्र की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी हत्या
इस हमले में छात्र आदित्य ठाकुर की मौत हो गई थी फिलहाल इस मामले में पुलिस बाकी हमलावरों की तलाश कर रही है

पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट में की गई छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 28 मार्च को कॉन्सर्ट देखने के बाद जब वो वापस लौट रहे थे तब यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से उनकी कुछ छात्रों के साथ कहासुनी और झड़प हो गई। इसी झगड़े में उन्होंने छात्रों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए।
बता दें कि इस हमले में छात्र आदित्य ठाकुर की मौत हो गई थी फिलहाल इस मामले में पुलिस बाकी हमलावरों की तलाश कर रही है और गहनता से मामले की जांच भी की जा रही है।
What's Your Reaction?






