रिटायर्ड कर्नल को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, डिजिटल अरेस्ट कर की 3.4 करोड़ रुपये ठगी
कॉल करने वाले ने उन पर केनरा बैंक, मुम्बई के एक खाते से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया था।

चंडीगढ़ से डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने सेक्टर 2A निवासी सेना के रिटायर्ड कर्नल दलीप सिंह और उनकी पत्नी 74 वर्षीय रणविंदर कौर बाजवा को डिजिटल अरेस्ट कर 3.4 करोड़ रुपये ठग लिए।
साइबर ठगों ने उनसे इंफोर्समेंट डायरक्टोरेट के अधिकारी बन कर बात की और एक 'झूठे' मामले में उनका नाम आने की बात करके डराया। दम्पति ने इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेल को शिकायत दी है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कर्नल दलीप सिंह ने बताया कि 18 मार्च को कर्नल दलीप सिंह को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन पर केनरा बैंक, मुम्बई के एक खाते से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया था।
What's Your Reaction?






