जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 3 आतंकी ढेर, सुबह आर्मी एंबुलेंस पर की थी फायरिंग

फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए। सेना ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।

Oct 28, 2024 - 14:34
 25
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 3 आतंकी ढेर, सुबह आर्मी एंबुलेंस पर की थी फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों ने सुबह 7:26 बजे नियंत्रण रेखा (LOC) के पास भट्टल इलाके में सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की थी। हालांकि, इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए। सेना ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले 24 अक्टूबर को आतंकियों ने बारामूला में सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर शहीद हो गए थे। 

मंदिर में मोबाइल ढूंढ रहे थे आतंकी

सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकी भट्टल इलाके में जंगल के पास शिव आसन मंदिर में मोबाइल ढूंढ रहे थे। उन्हें किसी को फोन करना था। इसी दौरान सेना की एंबुलेंस वहां से गुजरी और आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकी बीती रात सीमा पार कर अखनूर में आए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow