22वीं ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्टस चैंपियनशिप कल से होगा शुभारंभ, 19 टीमों के 423 खिलाड़ी भाग लेंगे

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंदरौली में 22वीं ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का कल से शुरुआत होगा, जिसमें देश भर से 19 टीमों के 422 खिलाड़ी शामिल होंगे. कल इसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री करेंगें जो की 6 मार्च को समाप्त होगी . इस चैंपियनशिप में पुलिस, SSB, ITBP, BSF और हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अंडमान निकोबर की पुलिस के खिलाड़ी शामिल है. इस इवेंट की होस्ट हिमाचल पुलिस कर रही है. इस संबंध में पिछले सप्ताह ऊना में समिति के अध्यक्ष जाहूर एच जैदी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. इसमें पुलिस अधिकारियों को ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर उचित निर्देश दिए थे.