‘सरकार आपके द्वार’ इस कार्यक्रम की शुरुआत जल्द ही पंजाब सरकार कर सकती है. अगर ये योजना शुरु होती है तो प्रदेश में 40 तरह की नागरिक केंद्रित सुविधाऐं उनके घर पर मिलेगी. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए एक एप उपलब्ध होगी और लोग सिर्फ एक फोन कॉल के जरिए इस योजना का लाभ उठा सकते है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की गर्मी में कोई भी बिजली कट नहीं लगेगा.
‘सरकार आपके द्वार’ योजना जल्द होगी शुरु, मिलेंगी 40 सेवाएं
