पंजाब में 200 महिला पटवारियों को मिली नौकरी, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुडियां ने सौंपे नियुक्ति पत्र
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को अब तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, पंजाब सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों की बदलियां भी की है।
पंजाब सरकार का मिशन रोजगार लगातार जारी है इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ स्थित म्युनिसिपल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट हरदीप सिंह मुडियां ने पटवारी भर्ती में ट्रेनिंग पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे, इस दौरान 200 महिला पटवारियों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह मुडियां ने कहा कि पंजाब सरकार आम जनता के लिए लगातार काम कर रही है। साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में इजी जमाबंदी, इजी रजिस्ट्री शुरू की गई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को अब तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, पंजाब सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों की बदलियां भी की है।
What's Your Reaction?