नौकरी लगवाने के नाम पर 1.31 करोड़ रुपए ठगी, 20 लोग हुए शिकार
आरोपियों ने भारतीय रेलवे में लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए 20 लोगों को शिकार बनाया और उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए लगभग 1.31 करोड़ रुपए ठगी की है।
महाराष्ट्र के नवी मुंबई से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां 20 लोगों को रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर 1.31 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला खारघर पुलिस थाना क्षेत्र का है जहां आरोपियों ने भारतीय रेलवे में लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए 20 लोगों को शिकार बनाया और उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए लगभग 1.31 करोड़ रुपए ठगी की है।
बता दें कि यह मामला सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच का है जहां आरोपियों ने लोगों से रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा देते हुए आनलाइन भुगतान और नकद लेनदेन के जरिए 1.31 करोड़ रुपए वसूल लिए जिसमें से एक आरोपी ने अपने निजी उपयोग के लिए, विशेष रूप से कोल्हापुर में एक मकान बनाने के लिए उस धोखाधड़ी से वसूल किए गए पैसों का उपयोग कर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब नवी मुंबई के खारघर निवासी पीड़ितों ने नौकरी के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया और रुपये भी नहीं लौटाए। इसके बाद पीड़ितों को पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है जिसके बाद ठगी के शिकार हुए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
What's Your Reaction?