हिमाचल प्रदेश में आज जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, 1.3 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे इंतजार

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं रिजल्ट जारी होगा. दोपहर 11 बजे हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. 12वीं की परिक्षा में 1.3 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.


परिक्षा में शामिल छात्र Himachal Pradesh Board की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट (HPBOSE 12th Result) देख सकते हैं. गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परिक्षा दो टर्म में आयोजित करवाया था.पहले टर्म की परिक्षा सितंबर-अक्टूबर 2022 में हुई थी वहीं दूसरे टर्म की परिक्षा का आयोजन मार्च 2023 में हुई थी.

कैसे देखें रिजल्ट

छात्रों को सबसे पहले ​​hpbose.org पर जाएं, इसके बाद छात्र होमपेज पर HPBOSE 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें, इसके बाद स्कोर कार्ड आ जाएगा. फिर छात्र इसका प्रिंट निकाल सकते है.