जम्मू-कश्मीर में G-20 बैठक से चीन परेशान, बैठक से बनाएगा दूरी

Flags G20 membership , Concept of the G20 summit or meeting, countries, Official India's G20 Logo, summit India, G20 2023, 3d illustration and 3d work

भारत इस वर्ष G-20 की मेजबानी कर रहा है. इसी कड़ी में 22 से 24 मई तक जम्मू-कश्मीर में पर्यटन कार्य समूह की बैठक होने वाली है. भारत के इस आयोजन से चीन परेशान हो गया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन विवादित क्षेत्र पर किसी प्रकार के बैठक का विरोध करता है, हम ऐसी बैठक में शामिल नहीं होंगे.

चीन के विरोध के पीछे पाकिस्तान का हाथ है . चीन और पाकिस्तान के बीच गहरे संबंध है. चीन, पाकिस्तान को बहुत कर्ज दे रखा है वहीं चीन के कई प्रजेक्ट पाकिस्तान में चल रहें हैं.


इससे पहले पाकिस्तान भी कश्मीर में होने वाली बैठक का विरोध कर चुका है. गौरतलब हो कि पाकिस्तान की आपत्तियों को भारत पहले ही खारिज कर चुका है, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कश्मीर भारत का अंग है और भारत जहां चाहे बैठक का आयोजन करेगा.