हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1031 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटो पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1559 उम्मीदवारों ने 1746 नामांकन पत्र भरे थे। इनमें से जांच के दौरान 1221 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी सही पाई व 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए।

Sep 17, 2024 - 11:21
Sep 17, 2024 - 11:24
 13
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1031 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1031 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटो पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1559 उम्मीदवारों ने 1746 नामांकन पत्र भरे थे। इनमें से जांच के दौरान 1221 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी सही पाई व 338 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 5 सितम्बर से 12 सितम्बर तक नामांकन पत्र भर सकते थे। 

13 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की गई और 16 सितम्बर, 2024 तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते थे। 16 सितम्बर तक कुल 190 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लिए गए। इसी प्रकार अब विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कुल 1031 उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2014 में 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या 1169 उम्मीदवारों की थी।

190 उम्मीदवारों ने नामांकन लिए वापिस

उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला से 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए है। इसी प्रकार, अम्बाला जिला से 4, यमुनानगर जिला से 5, कुरूक्षेत्र जिला से 15, कैथल जिला से 15, करनाल जिला से 10, पानीपत जिला से 6, सोनीपत जिला से 7, जींद जिला से 13, फतेहाबाद जिला में 6, सिरसा जिला से 12, हिसार जिला से 23, दादरी जिला से 3, भिवानी जिला से 13, रोहतक जिला से 4, झज्जर जिला से 9, महेंद्रगढ़ जिला से 9, रेवाडी जिला से 3, गुरूग्राम जिला से 15, नूंह जिला से 2, पलवल जिला से 4 और फरीदाबाद जिला से 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिए हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए कुल उम्मीदवार 1031 

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि सभी 22 जिलों में जांच प्रक्रिया पूरी होने व नामांकन वापिस लेने के बाद पंचकूला जिला में 17 उम्मीदवार शेष बचे हैं। इसी प्रकार, अम्बाला जिला से 39, यमुनानगर जिला से 40, कुरूक्षेत्र जिला से 43, कैथल जिला से 53, करनाल जिला से 55, पानीपत से 36, सोनीपत जिला से 65, जींद जिला से 72, फतेहाबाद जिला में 40, सिरसा जिला से 54, हिसार जिला से 89, दादरी जिला से 33, भिवानी जिला से 56, रोहतक जिला से 56, झज्जर जिला से 42, महेंद्रगढ़ जिला से 37, रेवाडी जिला से 39, गुरूग्राम जिला से 47, नूंह जिला से 21, पलवल जिला से 33 और फरीदाबाद से 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

शाम 6 बजे तक होगा मतदान

पंकज अग्रवाल ने बताया कि 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई तथा संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान 5 अक्तूबर 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा मतगणना 8 अक्तूबर, 2024 को होगी और चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow