100 नई अमृत भारत, 1300 नए रेलवे स्टेशन...रेल मंत्री ने बताया बजट में रेलवे के लिए क्या-क्या?

उन्होंने कहा, "यह ड्रीम बजट है, इसमें भविष्य के ग्रोथ का फाउंडेशन भी है, आज की जरूरतों के हिसाब से रिलीफ भी है, टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत क्लियर थॉट प्रोसेस है।" 

Feb 2, 2025 - 14:08
 38
100 नई अमृत भारत, 1300 नए रेलवे स्टेशन...रेल मंत्री ने बताया बजट में रेलवे के लिए क्या-क्या?
Advertisement
Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार (1 फरवरी 2025) को पेश किए गए बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। बजट के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की सुरक्षा और विकास को लेकर अहम घोषणा की। उन्होंने रेलवे के आधुनिकीकरण और डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा, "यह ड्रीम बजट है, इसमें भविष्य के ग्रोथ का फाउंडेशन भी है, आज की जरूरतों के हिसाब से रिलीफ भी है, टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत क्लियर थॉट प्रोसेस है।" 

बजटे में रेलवे की हिस्सेदारी पर बोले रेल मंत्री

बजट 2025 में रेलवे को लेकर कोई खास घोषणा नहीं की गई। रेल मंत्रालय के बजट में सिर्फ करीब 52 करोड़ रुपये अतिरिक्त जोड़े गए हैं। इस बारे में रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे पर भी काफी ध्यान दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, "रेलवे के ऊपर 2.5 लाख करोड़ रुपये का ग्रॉस बजेट्री सपोर्ट है. पिछले 10 सालों में PM मोदी ने बहुत ही फोकस्ड तरीके से रेलवे में इलेक्ट्रिफिकेशन करना, नये रेलवे ट्रैक बिछाना, स्टेशन को बेहतर करना, नये तरह की टेक्नोलॉजी लेके आना, सेफ्टी पर ध्यान देना कुल मिलाकर 360 डिग्री काम किया. रेलवे को दिया गया बजट उसी मोमेंटम को मेंटेन करता है।"

100 नई अमृत भारत ट्रेनें चलेगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "इसके अलावा 4.60 लाख करोड़ रुपये के नये प्रोजेक्ट इस बजट में सैंक्शन हुए, जिसमें न्यू लाइंस है, डबलिंग है, वर्कशॉप का इंप्रूवमेंट है, मैंटेनेंस की प्रैक्टिसेस का इंप्रूवमेंट शामिल है, शेफ्टी पर 1.16 लाख करोड़ का एलोकेशन है। 50 नये नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जो छोटी दूरियों को कवर करेगी, जैसे कानपुर से लखनऊ, बेंगलुरु-मैसूर, 100 नई अमृत भारत ट्रेन चलेगी। अमृत भारत ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले श्रमिक वर्ग और लो इनकम के वर्ग हैं, उन सब के लिए अमृत भारत ट्रेन 1000 किलोमीटर 450 रुपये में और इसमें वंदे भारत जैसी फैसिलिटी होगी, 200 नई वंदे भारत ट्रेन का प्रोविजन है, 1000 अंडर पास और फ्लाई ओवर्स का प्रोविजन है, देश में 1300 नये स्टेशन का काम चल रहा है."

बुलेट ट्रेन और डीपसीक पर बोले केंद्रीय मंत्री

बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने कहा, "अभी ब्रिज का काम चल रहा है. जल्द से जल्द बुलेट ट्रेन शरू होगी. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल लाइन को लेकर 340 किलोमीटर तक काम पूरा हो गया है." उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर भी अच्छे तरीके के काम हो रहा है, जिसके लिए एआई की भी मदद ली जा रही है. चीन के एआई मॉडल डीपसीक पर दुनिया भर सवाल उठ रहे हैं. डेटा सेफ्टी से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "डीपसीक की डिटेल में जांच हो रही है. इसके मूल्यांकन और टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है. जो हमारे एक्सपर्ट कहेंगे वो हम करेंगे. भारत का इकोनॉमी तेजी से बढ़ रहा है. 2026 में यह मार्क क्रॉस हो जाएगा."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow