भारत और रूस के बीच हुए ये 10 अहम समझौते, पूरा विस्तार से जानिए

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लिया।

Dec 5, 2025 - 17:57
Dec 5, 2025 - 18:11
 12
भारत और रूस के बीच हुए ये 10 अहम समझौते, पूरा विस्तार से जानिए

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चार साल बाद दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लिया। 

इन मुद्दों पर हुए समझौते

भारत और रूस के बीच इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर हुए। इनमें हेल्थकेयर, मेडिकल एजुकेशन, फूड सेफ्टी, पोर्ट एंड शिपिंग, पोलर शिप्स और फर्टिलाइजर जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल है।

2030 तक का आर्थिक लक्ष्य हुआ तय

PM मोदी ने कहा कि, “आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारी साझा प्राथमिकता है। इसके लिए हमने 2030 तक का इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोग्राम तय किया है, जो व्यापार और निवेश को अधिक विविध, संतुलित और स्थायी बनाएगा।” बता दें कि भारत और रूस 2030 तक 100 बिलियन डॉलर कारोबार का लक्ष्य करने का तय किया है। 

कनेक्टिविटी होगी बेहतर 

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और रूस कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए INSTC ( International North–South Transport Corridor) और चेन्नई-व्लादिवोस्तोक कॉरिडोर को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएंगे। 

‘मेक इन इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के सीफेरर्स को पोलर वॉटर में ट्रेनिंग के अवसर मिलेंगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। शिपबिल्डिंग में हमारा सहयोग ‘मेक इन इंडिया’ को सशक्त बनाएगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सिविल न्यूक्लियर एनर्जी में दशकों पुराना सहयोग क्लीन एनर्जी के लक्ष्यों को हासिल करने में अहम भूमिका निभा रहा है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

क्रिटिकल मिनरल्स में बढ़ेगा सहयोग

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे, ताकि वैश्विक सप्लाई चेन को सुरक्षित और विविध बनाया जा सके। 

शिक्षा में बढ़ेगा सहयोग

बता दें कि दोनों देशों ने मैनपावर मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए वोकेशनल एजुकेशन, छात्रों और खिलाड़ियों के आदान-प्रदान के लिए भी समझौते किए।

आतंकवाद मुद्दे पर हुआ समझौता 

PM मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा “पहलगाम हमला हो या क्रॉकस सिटी हॉल पर हमला इन सबकी जड़ एक है। भारत मानता है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार है और इसके खिलाफ वैश्विक एकता ही सबसे बड़ी ताकत है।” 

फ्री टूरिस्ट वीजा पर हुआ समझौता 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। PM मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि शीघ्र ही हम रूसी नागरिकों के लिए निशुल्क 30 दिनों का ई-पर्यटन वीजा और 30 दिवसीय समूह पर्यटन वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं।

हेल्थ सेक्टर में बढ़ा सहयोग

इस द्विपक्षीय वार्ता में रूस के स्वास्थ्य मंत्री और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच कई स्वास्थ्य संबंधी समझौते हुए। 

“भारत न्यूट्रल नही” - PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के साथ बैठक में कहा कि “भारत न्यूट्रल नहीं” है, बल्कि शांति के साथ खड़ा है। आगे उन्होंने कहा कि “यूक्रेन संकट के बाद हमारी बातचीत लगातार जारी है। आपने सच्चे मित्र की तरह हमें अवगत कराया है। हम सबको मिलकर शांति का रास्ता तलाशना चाहिए और मुझे विश्वास है कि विश्व फिर से शांति की दिशा में लौटेगा।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.