हिमाचल में 31 जनवरी तक बढ़ाई गई छुटि्टयां, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

हिमाचल सरकार ने कोरोना के ताजा हालात देखते हुए 31 जनवरी तक छुटि्टयां बढ़ा दी हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के चेयरमैन एवं मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।

नए आदेशों में सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारी बुलाने और फाइव-डेज वीक की व्यवस्था को भी 31 जनवरी तक जारी रखने को कहा गया है। SDMA ने 25 और 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम 50 फीसदी लोगों की क्षमता के साथ करने की इजाजत दी है। इनमें 100 और 300 लोगों की शर्त लागू नहीं होगी।

SDMA के गत 14 जनवरी के आदेशों के मुताबिक, आज सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जाने थे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा के बाद SDMA के चेयरमैन ने आपदा प्रबंधन एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।