Babar Azam बने ODI Cricketer of the Year, इन दिग्गजों को पछाड़कर जीता खिताब

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2021 का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को इसका ऐलान किया।

Video: Babar Azam took '10 wickets' in Bangladesh, Pakistan captain wreaked  havoc with ball after bat

बाबर आजम ने शाकिब अल हसन, जानेमन मलान और पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की।

Image

बाबर आजम ने 2021 में 6 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 67.50 की औसत से 405 रन बनाए थे। बाबर ने 2 शतक भी जड़े थे।

Image

बाबर आजम ने भले ही 2021 में केवल छह एकदिवसीय मैच खेले हों, लेकिन उन्होंने दो श्रृंखलाओं में पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Image

बाबर आजम को आईसीसी की वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। आईसीसी की टीम में पाकिस्तान, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली। इसके अलावा बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

Image