हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 6 दिन तक खराब रहेगा मौसम

शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई भागों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

बीती रात शिमला के साथ-साथ कई अन्य इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। पूरे प्रदेश में 4 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। वहीं, सोमवार सुबह तक प्रदेश में 46 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही।

भारी बारिश के कारण बिजली सप्लाई में भी बाधा सामने आ रही है। प्रदेश में लगातार खराब मौसम अभी भी बना हुआ है और प्रदेश के लोगों को अभी इससे कोई राहत मिलती दिख नहीं रही है।