हरियाणा में Covid-19 के आए 712 नए केस, राज्य में इस समय 2922 सक्रिय मामले

corona Virus

हरियाणा में कोविड-19 के मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं। शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,09,113 तक पहुंच गई है।

वहीं, राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक 9,95,547 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं । वहीं, इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले 2922 हैं।

इसके अलावा राज्य में इस महामारी से अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में इस समय कोरोना संक्रमण दर 5.51 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.05 फीसदी है।