अग्निपथ योजना को लेकर शिमला में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Congress Protest

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए नई ‘अग्निपथ योजना‘ के विरोध में शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिमला में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने सेना में पूरे समय के लिये भर्ती की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मात्र चार साल के लिए अग्निपथ के नाम से सेना में यह भर्ती युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस देश के युवाओं के साथ खड़ी है।

कांग्रेस ने इसके विरोध में विधानसभा परिसर से जिला उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई।