हरियाणा में 10 फरवरी से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे पहली से 9वीं तक के स्कूल

कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर अब हरियाणा में फिर से स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने पहली से 9वीं तक स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं। 10 फरवरी से प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। वहीं 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो चुकी हैं।

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से नौवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। विभाग ने दस फरवरी से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी स्कूल बुलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। इसमें कहा गया है कि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर कम हो गई है। रोजाना के मामलों में भी बड़ी गिरावट आई है। इसलिए 10 फरवरी से सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया जाए।

सेकेंडरी शिक्षा निदेशक जे. गणेशन ने कहा था कि विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल अब स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करेंगे। उनके निर्णय अनुसार ही आगे बढ़ा जाएगा। गणेशन ने कहा कि विभाग कोविड मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है।