हरियाणा में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में आए 6029 नए केस, 18 लोगों की मौत

corona update

हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6029 नए मामले आए और 18 लोगों की मौत हो गई। कल आए मामलों में ओमिक्रॉन के 307 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 920855 हो गई है। वहीं, राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10212 हो गई है।

इसके अलावा हरियाणा में ओमिक्रॉन के एक मामले समेत कोरोना के 42792 मामले सक्रिय हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल काेरोना संक्रमण दर 18.50 प्रतिशत, रिकवरी दर 94.24 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

बुलेटिन के मुताबिक, गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं यहां मंगलवार को 2030, फरीदाबाद 684, हिसार 206, सोनीपत 183, करनाल 371, पानीपत 220, पंचकूला 479, अम्बाला 298, सिरसा 88, रोहतक 249, यमुनानगर 254, भिवानी 134, कुरूक्षेत्र 143, महेंद्रगढ़ 115, जींद 48, रेवाड़ी 171, झज्जर 80, फतेहाबाद 34, कैथल 103, पलवल 81, चरखी दादरी 28 और नूंह में कोरोना के 30 मामले आए है।