Corona Update: पंजाब में 24 घंटे में आए 4049 नए मामले, 30 संक्रमितों ने तोड़ा दम

punjab corona update

पंजाब में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को 24 घंटे में पंजाब के 11 जिलों में 30 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जबकि राज्य में एक दिन में संक्रमण के 4049 नए मामले सामने आए हैं।

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें गुरदासपुर में हुई हैं। यहां 6 लोगों की जान गई है। उसके बाद होशियारपुर में 5 लोगों की मौत हुई है. सूबे की संक्रमण दर 11.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। अब तक राज्य में 17059 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

जानें किस जिले में मंगलवार को कितने मामले आए

पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरदासपुर और होशियारपुर के अलावा अमृतसर और लुधियाना में 4-4, बठिंडा, मोगा, संगरूर, मोहाली में 2-2 और जालंधर, एसबीएस नगर, पठानकोट में 1-1 मरीज की मौत हुई है। वहीं, 12 जिले ऐसे हैं जिनमें 100 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं।

इन प्रमुख जिलों में सबसे अधिक मोहाली में 916 नए संक्रमित मिले हैं और यहां की संक्रमण दर 29.64 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य भर के अस्पतालों में भर्ती 1165 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। 322 ऐसे संक्रमित हैं जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। 100 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है।