हरियाणा में कोविड-19 के 625 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 2341 सक्रिय मामले

COVID-19
COVID-19

हरियाणा में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में गुरुवार को काेरोना वायरस के 625 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,07,712 तक पहुंच गई। वहीं, राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में अभी तक 994727 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में इस समय कोविड-19 के सक्रिय मामले 2341 हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हरियाणा में इस समय कोरोना संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.05 फीसदी है।