हरियाणा में कोरोना के आए 2894 नए केस, 15 लोगों की हुई मौत

हरियाणा में 1 फरवरी को कोरोना के नए मामले 2894 आए है। नए केस 31 जनवरी से 669 कम है। ऐसे में कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ नीचे आ रहा है। परंतु मौत के आंकड़ों की स्थिति कम होती नहीं दिख रही। 1 फरवरी को कोरोना से 15 मौतें हुई है। अब तक कुल 10320 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। जबकि जनवरी महीने में 259 लोगों की मौत हुई है। 31 जनवरी को मरने वालों की संख्या 19 है।

एक फरवरी को प्रदेश में 34531 सैंपल लिए गए। 5720 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। कोरोना के कारण अब होम आइसोलेशन में 21426 मरीज है। जबकि 22726 एक्टिव केस है। रिकवरी रेट 96.53 पहुंच गया। जो कि 31 जनवरी को 96.22 प्रतिशत था। ओमिक्रान का कोई केस नहीं आया। कुल 307 केस ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 919357 मरीज ठीक हो हो गए। कुल सैंपल 952426 लिए जा चुके हैं।

प्रदेश में अब एकमात्र गुरुग्राम जिला ही ऐसा है जहां पर सबसे ज्यादा 909 मरीज है। फरीदाबाद में 224, सोनीपत में 191,पंचकूला में 207 केस है। हिसार में 105, करनाल में 99, पानीपत में 34, अंबाला 106, सिरसा 71, रोहतक 105, यमुनानगर 119, भिवानी 186, कुरुक्षेत्र 63, महेंद्रगढ़ 129, जींद 75, रेवाड़ी 69, झज्जर 51,फतेहाबाद 60, कैथल 15,पलवल 45,चरखी दादरी 13, नूंह 18 केस है।

एक फरवरी को पॉजीटिविटी रेट 9.83 प्रतिशत पर पहुंच गया। जबकि 31 जनवरी को पॉजीटिविटी रेट 13.36 प्रतिशत तक पहुंचा। 30 जनवरी को पॉजीटिविटी रेट 11.19 प्रतिशत पर आ गया है। जबकि पहले यह 21 जनवरी को 21.57 प्रतिशत तक भी पहुंच गया था।