Cyber Crime In Haryana: साइबर ठगों ने की 1.76 लाख की ठगी…

हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा में जेल के सेवानिवृत्त कर्मी को ऑनलाइन नंबर तलाश कर उस पर कॉल करना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर उन्हें 1.76 लाख की चपत लगा दी। साइबर ठगों ने एप डाउनलोड कराने के बाद उनकी एफडी पर लोन कराकर यह राशि ठग ली। 

गांव बिधलान निवासी सत्यपाल ने पुलिस को बताया कि वह जेल से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उन्हें अपना पेंशन रिकॉर्ड अपडेट करने को कहा गया था, जो नहीं हो पा रहा था। इसके चलते उसने मदद के लिए गूगल पर 17 जनवरी को ऑनलाइन नंबर तलाश किया। उस पर कॉल करने वाले ने उसकी सारी जानकारी जुटाई और रिकॉर्ड अपडेट करने की बात कहते हुए उससे उसके फोन पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवा लिया।

उसने बैंक खाते की जानकारी जुटाने के बाद उसके खाते से 1 लाख 76 हजार रुपये निकाल लिए, जिसकी जानकारी उसे बैंक में संपर्क करने पर पता चली। उसे बताया कि उसकी एफडी पर लोन लेकर राशि निकाली गई है। पीड़ित ने मामले की शिकायत खरखौदा थाना पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।