राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से दो दिवसीय लद्दाख यात्रा पर;सियाचिन आधार शिविर भी जायेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को लद्दाख की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगी और इस दौरान उनका सियाचिन आधार शिविर भी जाने का कार्यक्रम है। राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति मंगलवार को लेह में केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के स्थापना दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगी।

लद्दाख 31 अक्टूबर, 2019 को केंद्रशासित प्रदेश बना था।

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को सियाचिन आधार शिविर जायेंगी जहां वह सैनिकों के साथ संवाद करेंगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘ उसी दिन वह लेह में उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी। राष्ट्रपति स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और स्थानीय आदिवासियों से बातचीत भी करेंगी।’’