मुंबई में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 से 19 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 से 19 लोग संक्रमित पाए गए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) विश्लेषण में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित पाए गए 22 लोगों में 19 लोग मुंबई के हैं।

उन्होंने बताया कि दो नमूने शहर के बाहर के मरीजों के थे और एक ‘डुप्लिकेट’ था।

महानगर पालिका द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये नमूने पिछले महीने परीक्षण के लिए भेजे गए थे और सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई।

इसमें बताया कि शहर में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित सभी 19 रोगियों में हल्के लक्षण थे और उनमें से दो को अन्य बीमारियां थीं। मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकांश नमूनों का परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किया गया। एक दिसंबर, 2023 और आठ जनवरी, 2024 के बीच किए गए 8,262 नमूनों के परिक्षणों में से 394 मरीज कोविड से संक्रमित पाए गए।