भोजपुरी सिनेमा को सत्यजीत रे और प्रकाश झा जैसे फिल्म निर्माताओं की जरूरत: मनोज तिवारी

अभिनेता से राजनेता बने सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि बदलते दौर में आगे बढ़ने के लिए भोजपुरी सिनेमा को सत्यजीत रे और प्रकाश झा जैसे संवेदनशील फिल्म निर्माताओं की जरूरत है।

पूर्व भोजपुरी स्टार एवं गायक तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ मुख्यालय में एजेंसी के संपादकों के साथ बातचीत में कहा कि भारी लोकप्रियता के बावजूद भोजपुरी सिनेमा अब भी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंच पाया है।

तिवारी ने कहा, ‘‘हमें भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है और इसके लिए हमें प्रकाश झा, सत्यजीत रे साहब जैसे निर्देशकों की भी जरूरत है। हमारे पास बहुत दर्शक हैं, लेकिन हम अब भी उस स्तर तक नहीं पहुंच पाए हैं।’’

तिवारी ने ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’, ‘दारोगा बाबू आई लव यू’ और ‘बंधन टूटे ना’ सहित 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।