भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,528 नए मामले आए, 149 लोगों की मौत

corona update

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,528 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 149 मौतें हुईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का सक्रिय आंकड़ा घटकर 29,181 हो गया है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.07 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में कुल 3,997 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे संख्या बढ़कर 4,24,58,543 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत है। वहीं, महामारी की शुरुआत से अब तक 5,16,281 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जहां देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.40 प्रतिशत थी, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.40 प्रतिशत बताई गई थी।

Image