भारत में कोरोना वायरस के 3,545 नए मामले सामने आए, 27 लोगों की मौत

Covid Cases

देश में कोविड-19 ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,545 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 94 हजार 938 तक पहुंच गई है।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद भारत में अब तक पांच लाख 24 हजार 02 कोरोना से जंग हार चुके है। इसके अलावा भारत में एक दिन में 3,549 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 51 हजार 248 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक अरब 89 करोड़ 81 लाख 52 हजार 695 कोविड-19 टीके दिए जा चुके हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।