भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवान कुलदीप सिंह के घर पहुंचे CM भगवंत मान, परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक

bhagwant mann

देश की सुरक्षा की खातिर शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने की राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद सैनिक कुलदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

बता दें कि कुलदीप सिंह ने कुछ दिन पहले देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए भारत-चीन सीमा पर अपनी जान गंवा दी थी।

सीएम भगवंत मान ने शहीद सैनिक के पैतृक गाँव लोहके कलाँ में पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख साझा करते हुए कहा, “भारतीय सेना के 21 सिख रेजीमेंट के जवान कुलदीप सिंह ने देश की सरहदों की रक्षा करते हुए महान बलिदान दिया और पंजाब सरकार इस बहादुरी को सलाम करती है।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर दुख-सुख में परिवार के साथ खड़ी है और दुख की इस घड़ी में उसकी मदद के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। सीएम मान ने कहा कि देश की सुरक्षा और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए शहीद होने वाले जवान कुलदीप सिंह के बलिदान के लिए देशवासी सदा ऋणी रहेंगे।

वहीं, कुलदीप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए बहादुरी, पेशेवर वचनबद्धता और साहस का प्रदर्शन करके मुल्क और ख़ासकर पंजाब का नाम रोशन किया है।