Haryana DSP Murder Case: नूंह पुलिस ने मामले में की तीसरी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी को अपने यहां दिया था शरण

dsp-murder-case update

खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में नूंह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नूंह पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के अलवर निवासी एक व्यक्ति को हरियाणा के डीएसपी की हत्या के मुख्य आरोपी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, जाबिद उर्फ बिल्ला ने मामले में मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को मोटरसाइकिल पर बैठाकर राजस्थान फरार होने में मदद की थी। पुलिस ने बिल्ला को नूंह की अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक, बिल्ला राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। बिल्ला और शब्बीर सबसे पहले शब्बीर की बहन के घर सरे कलां गांव पहुंचे, जहां से वे ग्वाल्ता गए और फिर राजस्थान फरार हो गए।

जांच के दौरान, शब्बीर और उसके साथी इक्कर ने खुलासा किया कि डीएसपी पर हमले के दौरान मौके पर सात और लोग मौजूद थे और वे सभी अवैध खनन में संलिप्त हैं। इस मामले में सबसे पहले इक्कर की गिरफ्तारी हुई थी।
वहीं पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही हैं।

उधर, नूंह के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा, “हम सभी तीन आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।’’