पंजाब में 24 घंटे में आए कोरोना के 148 नए केस, अमृतसर और लुधियाना में 2 लोगों की मौत, जानिए राज्य में कितने सक्रिय मामले

haryana corona

पंजाब में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 148 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान अमृतसर और लुधियाना में 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

वहीं, राज्य में अभी 9 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। इनमें 8 को ऑक्सीजन और एक मरीज को वैंटिलेटर पर रखा गया है। एक्टिव ममलों की बात करें तो पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 908 हो गए है।

लुधियाना, मोहाली और पटियाला में कोरोना से….

वहीं, लुधियाना में रविवार को 29 नए केस मिले। मोहाली में 27 ,पटियाला में 19, फाजिल्का में 12 और फिरोजपुर में 10 नए मामले मिले। राज्य में अब कोरोना का पॉजीटिविटी रेट 1.10% तक पहुंच चुका है।