पंजाब में शानदार जीत के बाद अब AAP की हिमाचल प्रदेश में एंट्री, CM केजरीवाल और भगवंत मान आज मंडी में करेंगे रोड शो

mann_kejriwal

पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने हिमाचल प्रदेश के लिए योजनाएं तैयार करना शुरू कर दिया है. पार्टी ने अपना ध्यान चुनावी राज्य में लगा दिया है.

आप ने अपने चुनाव प्रचार के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र मंडी को चुना है, जहां पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज रोड शो करेंगे. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले यह पार्टी का पहला बड़ा आयोजन होगा और यह पहाड़ी राज्य में जनता के मूड को भी दिखाएगा.

AAP ने रोड शो के लिए इसलिए चुना मंडी को

दरअसल, धर्मशाला के अपने हालिया दौरे के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आप के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा था कि उन्होंने तीन कारणों से मंडी को रोड शो के लिए चुना है.

उन्होंने बताया कि सबसे पहले, यह केंद्र में स्थित है, दूसरा, यह राज्य की राजनीति का केंद्र है और तीसरा हम चुनौतियां लेना पसंद करते हैं और सीएम जयराम ठाकुर का गृह-क्षेत्र होने के नाते, यह एक चुनौती है.