आज फिर तेल के दाम में लगी आग, दिल्ली में 105 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

petrol price

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है.

इस वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल के दाम बढ़कर 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, बुधवार को मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 120.51 रुपए प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और 104.77 रुपए प्रति लीटर (85 पैसे की वृद्धि) है.

पंजाब के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव?

इसके अलावा चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत आज 104.74 रुपये और डीजल की कीमत 90.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, अमृतसर में आज पेट्रोल की कीमत 105.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 93.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

जालंधर में आज पेट्रोल की कीमत 104.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 93.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. लुधियाना में आज पेट्रोल के दाम 105.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है.