पंजाब में कोरोना के आए 434 नए मामले, एक्टिव केस 2600 के पार

पंजाब में पिछले 24 घंटे में प्रदेश के जेल मंत्री हरजोत बैंस समेत 434 पॉजिटिव केस आए हैं। राज्य में 93 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। जिनमें 79 मरीज ऑक्सीजन और 14 को ICU में रखा गया है।

एक्टिव केसों की संख्या 2,688 हो गई है। मोहाली में मंगलवार को 132 पॉजिटिव केस मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट 15.55% रहा। मोहाली में इस वक्त सबसे ज्यादा 691 एक्टिव केस हो चुके हैं।

लुधियाना में भी 1.95% पॉजीटिविटी रेट के साथ 66 केस मिले। पटियाला में 13.23% पॉजीटिविटी रेट के साथ 50 केस मिले। पंजाब में पिछले चौबीस घंटे में 3.65% पॉजीटिविटी रेट के साथ 434 पॉजिटिव केस मिले।