निर्वाचन आयोग ने छह लोकसभा क्षेत्रों को ‘आर्थिक रूप से संवेदनशील’ घोषित किया

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा क्षेत्र में से छह क्षेत्र को ‘‘आर्थिक रूप से संवेदनशील’’ घोषित किया है और राज्य एवं केंद्र की जांच एजेंसियों को उन पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

अधिकारी ने बताया कि ये छह निर्वाचन क्षेत्र दार्जीलिंग, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, आसनसोल, बनगांव और कोलकाता उत्तर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चुनावों में इन निर्वाचन क्षेत्रों से भारी मात्रा में धन जब्त किया गया था। यहां से बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की गई थी। पुराने रिकॉर्ड के मद्देनजर इन निर्वाचन क्षेत्रों को वित्तीय रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है।’’