देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,566 नए केस, संक्रमण दर 4.25 फीसदी

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। देश में एक बार फिर 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 21,566 नए मामले सामने आए और इस दौरान 45 लोगों की जान चली गई है।

इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,881 पहुंच गया है।
बीते 24 घंटे में 18,294 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में सफल रहे हैं और यह संख्या बढ़कर 4,31,50,434 पहुंच गई है।

देश में अब संक्रमितों का का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,38,25,185 हो गया है और अब तक 5,25,870 मरीजों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 3,227 का इजाफा हुआ है। देश में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 4.25% है।