देश में कोरोना के आए 6 हजार से अधिक नए केस, एक्टिव केस 46 हजार पार…

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के छह हजार से अधिक नए केस आए है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 46 हजार से ज्यादा हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6422 नए मामले सामने आए हैं।

इन मामलों के साथ कोरोना के कुछ मामलों की संख्या बढ़कर 44516479 तक पहुंच चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी 45749 से बढ़कर 46389 तक पहुंच चुकी है। संक्रमण से 34 मरीजों की मौत हो गई।

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 142 नए मामले सामने आए है। राजधानी में एक्टिव केस 575 है। 14 सितंबर को तमिलनाडु में कोरोना के 419 मामले सामने आए थे, जबकि 1 मरीज की मौत हो गई थी।