पाकिस्तान के पूर्व ICC एलीट अंपायर असद रऊफ का 66 वर्ष की आयु में निधन

पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का गुरुवार को लाहौर में निधन हो गया। वह 66 साल के थे। रऊफ के भाई ताहिर ने यह दुखद जानकारी साझा की है।

असद रऊफ ने लंबे वक्त तक अंपायरिंग की। हालांकि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आरोपी बनाए जाने के चलते उनका करियर विवादों में पड़ गया था। उन पर बैन भी लगा और उन्होंने फिर अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर ने बताया कि जब उनके भाई असद रऊफ अपनी दुकान बंद करके लौट रहे थे, तभी उनके सीने में कुछ परेशानी हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ।

असद रऊफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल 231 मुकाबलों में अंपायरिंग की। इसमें 64 टेस्ट, 28 टी20 और 139 वनडे मुकाबले शामिल रहे। साल 2013 में उन्होंने सभी तरह के मैचों में अंपायरिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया था।

रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रहे। वह दुनिया के टॉप अंपायर में शामिल किए जाते थे। साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई ने भ्रष्टाचार का दोषी पाया जिसके चलते उन पर पांच साल का बैन भी लगा।