देश में कोरोना के आए 16 हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव केस एक 10 हजार पार

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 16,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है। पिछले एक दिनों में कुल 13,929 मरीज कोरोना से डिस्चार्ज हुए हैं।

पॉजिटिविटी दर 4.27 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हो गए हैं।

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोएड में 2,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.26 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना का वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,95,72,963 है।