दिल्ली में आज से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें, लेकिन इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

metro_bus

दिल्ली में कोरोना वायरस के ममले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे है। वहीं, कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया है।

हालांकि यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने यह घोषणा भी की कि बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारों के मद्देनजर इस हफ्ते बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। सरकार के इस फैसले को लेकर अब दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया है, ”सार्वजनिक सेवा घोषणा। डीडीएमए की ओर से जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 100% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी और अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

Image

हालांकि यात्रा के दौरान आपको इन बातों का खास ख्याल रखना होगा..