दिल्ली: चालू वर्ष में अब तक 200 दिन की वायु गुणवत्ता ‘अच्छा से मध्यम’ रही

केंद्रीय वायु गणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में चालू वर्ष में अब तक 200 दिनों की वायु गुणवत्ता ‘अच्छा से मध्यम’ श्रेणी के बीच रही और वर्ष 2020 (जब कोविड-19 के कारण लॉकडाउन था) को छोड़कर वर्ष 2015 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब इस श्रेणी के दिनों की संख्या इतनी अधिक है।

दिल्ली में सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 175 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है।

केंद्रीय वायु गणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ वर्ष 2015 के बाद पहली बार (कोविड प्रभावित 2020 को छोड़कर), दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 दिनों के लिए ‘अच्छा से मध्यम’ श्रेणी में रहा।’’

इसमें कहा गया है कि 2022, 2021 और 2019 में इसी अवधि के दौरान ‘‘अच्छा से मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिनों की कुल संख्या क्रमशः 154, 183 और 174 थी।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 500 से अधिक एक्यूआई ‘अत्यंत गंभीर’ की श्रेणी में आता है।