जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे लैवेंडर लगाने का काम शुरू हुआ

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर सड़क के रामबन-बनिहाल खंड से शुरू होने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे लैवेंडर वृक्षारोपण के माध्यम से ‘हरित खेती’ की शुरुआत की।

सिंह ने राजमार्ग के दोनों ओर और इसके डिवाइडर पर एक लाख वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र में लैवेंडर लगाने के लिए कृषि उद्यमियों की सराहना की।

सिंह ने कहा, ‘‘इस अनूठी पहल के कई उद्देश्य हैं। इससे वाहन उत्सर्जन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क के सौंदर्यीकरण में मदद मिलेगी’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मील का पत्थर स्थापित करने के लिए याद किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि बैंगनी क्रांति (लैवेंडर का पौधारोपण) ने भद्रवाह और जम्मू-कश्मीर को विश्व मानचित्र पर ला दिया है। यह ‘क्रांति’ हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय जैसे अन्य राज्यों में भी फैल गई है।