खुश-खबरी : दिल्ली में खुला प्रगति मैदान , पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन…

दिल्लीवासियों के लिए रविवार को पीएम मोदी ने खुशी की खबर दी है,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग समेत पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित किया। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार निरंतर काम कर रही है। हमारी दिल्ली में द्वारका में इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्सपो सेंटर बन रहे हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में कहा केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है। इतने कम समय एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़क में से एक है।

वहीं पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में बनाए गए कॉरिडोर की सुरंग पर फैले कुड़े को भी साफ किया,जिसके बाद पीएम मोदी का कूड़े हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।