अग्निपथ योजना पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किया ये बड़ा एलान- योजना नहीं ली जाएगी वापस…

भारतीय वायु सेना ने ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना को लेकर रविवार को पूरी डिटेल जारी कर दी है। तीनों सेनाओं ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तमाम सूचनाएं अभ्यर्थियों  को दी हैं। देश के तमाम शहरों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध हो रहा है। बिहार से लेकर हैदराबाद,यूपी, हरियाणा और कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

युवाओं द्वारा शहरों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन ट्रेन और गाड़ियों को जलाया जा रहा है।

1989 से बदलाव की जरुरत थी-सेना

योजना के लिए न्यूनतम उम्र साढ़े 17 साल में और अधिकतम उम्र सीमा 21 साल है। मार्शल चौधरी ने कहा मुझे खुशी हो रही है कि पहली भर्ती के लिए ऊपरी उम्र सीमा बढ़ा कर 23 साल कर दी गई है।

इसी के साथ लेफ्टनेंट जनरल सिंह अनिल पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएग, 1989 से इसमें बदलाव लिया जाएगा।

इस दिन होगी भर्तियां

वायुसेना के लिए 24 जून से भर्तियां प्रक्रिया शुरु की जाएगी, तो वहीं थलसेना के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन आएगी, वहीं नौसेना के लिए 25 जून को नोटिफिकेशन सामने आएगी।